Monday, 27 February 2017

Love 2

  • कभी हद से गुजरकर देखो………..
  • किसी के लिए मर कर देखो……………
  • प्यार की कहानियाँ तो बहुत सुनी होंगी तुमने……
  • कभी किसी से हद से ज्यादा प्यार करके देखो………….
  • प्यार के खोखले दावे मत करो….. प्यार करके दिखाओ……
  • जरूरत पड़े तो अपने प्यार के लिए मर के दिखाओ……………
  • ख्वाहिशें कब हमेशा पूरी होती है, हर प्रेम कहानी अधूरी होती है
  • जिसे हमेशा अपने पास चाहो, उससे अक्सर मीलों की दूरी होती है
  • कभी मेरा वजूद था जो, एक बीता हुआ दौर बन गया है अब
  • कभी मेरा महबूब था जो, मेरे लिए कोई और बन गया है अब
  • जिसकी खुशियों के लिए अपना सब कुछ खो दिया मैंने
  • वो बेवफा होकर मेरे लिए नासूर बन गया है अब
  • पूरी दुनिया में, जिसके प्यार पर इतराता फिरता था मैं,
  • वो मुझसे जुदा होकर, किसी और का खुदा बन गया है अब
  • जिसके प्यार को खुदा की रहमत समझ बैठा था मैं
  • उसी का प्यार न खत्म होने वाली सजा बन गया है अब
  • न यादों से जाती है वो, न कभी मेरे पास आती है वो
  • कुछ ऐसे मुझे सताती है वो, बस अकेले में मुझे रुलाती है वो
  • वक्त के पन्ने पलटते गए, पर कभी न मिल पाई मुझे
  • तुझे भूलना तो बहुत चाहा, पर कभी न भूल पाया तुझे
  • न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है
  • जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है.
  • जब से तू मुझसे मिली, मुझे जीने का मकसद मिल गया
  • तन्हा सी जिंदगानी को, एक प्यारा हमसफर मिल गया.
  • जब से तू मेरी जिंदगी से दूर हो गई
  • रातों-रात तेरी बेवफाई मशहूर हो गई.
  • तेरी बेवफाई ने कुछ यूँ असर किया है मुझ पर
  • अब न हँस पाता हूँ मैं, न रो पाता हूँ मैं
  • न तो प्यार की राह में रुक पाता हूँ मैं
  • न प्यार में आगे बढ़ पाता हूँ मैं………
  • ख्वाब मेरी आँखों में बसाकर प्यार के
  • बन हमसफर… वो संग हो चली किसी और के.
  • सबकुछ पाया था मैंने तेरे प्यार में
  • जाते-जाते तू अपनी हर सौगात ले गई,
  • मेरी हस्ती को मिटाकर, बेशुमार दर्द दे गई.

  • कैसे लूँ उसका नाम, जिसने प्यार में मुझे पल-पल रुलाया
  • पागलों की तरह जिसे चाहा, उसी ने दर-दर का मोहताज बनाया.
  • न जाने क्यों उसकी खुशियों की अब भी परवाह करता हूँ मैं
  • न जाने क्यों उस बेवफा से अब भी प्यार करता हूँ मैं.
  • आज फिर उससे नजरें मिली, मैं भी रोया और दिल भी रोया
  • उस पर अपना सबकुछ खोकर, मैंने प्यार से भरोसा खोया.
  • हाथ ज़रूर छूट गया मेरा उसके हाथ से ,
  • पर मेरा वजूद आज भी ज़िंदा है सिर्फ उसी की याद से !!
  • ऐ खुदा मुझे भी उसके जैसा बना दे
  • तू अब मुझे भी बेवफा बना दे.
  • आज फिर से काली घटा छाई है
  • बादलों में छिप गई मेरी परछाईं है
  • उसे पाने की चाह में खुद को हीं खो बैठी मैं….
  • न जाने ये कैसी रुत आई है.
  • बीते लम्हों के ख्यालों में दिल तड़प रहा है
  • तुम्हारी डोली के पीछे मेरा जनाजा चल रहा है
  • मेरा सेहरा…. तेरे साजन के सिर सज रहा है
  • तेरी चुनरी से अब मेरा कफन बन रहा है.
  • गमों ने हर तरफ से हमें घेरा
  • टूटकर बिखर गया, हर ख्वाब मेरा
  • तोड़ दिया तूने मेरा बसेरा
  • इस दुनिया में अब कोई नहीं रहा मेरा.
  • गम-ए जिंदगी दूर चले जाना है
  • फिर न लौटकर इस दुनिया में आना है
  • बस अब बहुत हुआ……..
  • अब इस दिल में किसी का चेहरा नहीं बसाना है.
  • एक दर्द सा दिल में होता है
  • मेरा दिल अब बार-बार रोता है
  • उसकी याद में हर रात गुजरती है
  • जब सारा जमाना सोता है.
  • इस जमाने में कोई नहीं होता किसी का
  • यहाँ अपना कुछ भी नहीं… सब कुछ पराया है.
  • gam-e jindagee door chale jaana hai
  • phir na lautakar is duniya mein aana hai
  • bas ab bahut hua……..
  • ab is dil mein kisee ka chehara nahin basaana hai.
  • ek dard sa dil mein hota hai
  • mera dil ab baar-baar rota hai
  • usakee yaad mein har raat gujaratee hai
  • jab saara jamaana sota hai.
  • is jamaane mein koee nahin hota kisee ka

No comments:

Post a Comment